Posts

बीना देवी बृजनरेश नेशनल पब्लिक स्कूल

बीना देवी बृजनरेश नेशनल पब्लिक स्कूल बहराइच जिले के रिसिया ब्लॉक के ग्राम गुरुदत्त पुरवा मे स्थित है । विद्यालय की स्थापना इस ग्रामीण क्षेत्र मे शिक्षा के प्रसार के उद्देश्य से संस्थापक श्री बृजनरेश श्रीवास्तव जी द्वारा सन 2011 मे की गई । BBNPS का लक्ष्य है की आस पास के क्षेत्र मे कोई भी बच्चा कक्षा 12 तक की शिक्षा से वंचित न रह जाये । इसके लिए विद्यालय समय-समय पर शिक्षा जागरूकता अभियान और संपर्क अभियान चलता रहता है।  विद्यालय रिसिया मोड मे महज 1.5 किलोमीटर और रिसिया ब्लॉक से 4 किलोमीटर की दूरी पर है । आसाम रोड से विद्यालय की दूरी महज 100 मीटर पर है । विद्यालय मे 16 पक्के शिक्षण कक्ष की व्यवस्था है । पीने योग्य पानी, स्वछ वातावरण, खेल मैदान, बालक बालिका का अलग अलग शोचलाय, कम्प्युटर और विज्ञान लैब की व्यवस्था है ।  विध्यालय मे शिक्षण कार्य के लिए BEd प्रशिक्षित शिक्षक की व्यवस्था है । विज्ञान विषय को प्रयोगात्मक तरीके से पढ़ाने के लिए विज्ञान प्रयोगशाला की व्यवस्था है ।